नोएडा जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा स्थित जिला जेल एवं जेल में बंद कैदियों की जीवनशैली में सुधार और उन्हें मिल रही जैविक खेतियों से संबंधित प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं की जिला न्यायधीश और जिलाधिकारी ने बुधवार को जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया।
ग्रेटर नोएडा के जिला कारागार में विभिन्न आपराधिक मामलों में बंद कैदियीं के जीवनशैली में सकारात्मक सुधार लाने के लिए जेल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी तथा संबंधित उपकरणों के रखरखाव और संचालन के साथ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला न्यायाधीश कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल की बैठक करने के उपरांत जिला न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने जिला जेल परिसर में कैदियों से संवाद किया और जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा कारागार में संचालित विभिन्न सुधारात्मक, पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता से जुड़ी गतिविधियों से जिला न्यायाधीश और जिलाधिकारी को जानकारी दी गई।
जेल परिसर में स्थित पुस्तकालय, आर्ट और डांस रूम, संगीत कक्ष, कंप्यूटर क्लास और अन्य प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर,बंदियों द्वारा प्रस्तुत की जा रही सिलाई, चित्रकला, गायकी, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक संचालन का बेहतर प्रदर्शन देख दोनों अधिकारियों ने प्रशंसा की।
इसके अलावा जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्था सहित कारागार कर्मियों की कार्यप्रणाली का भी परीक्षण किया गया,संबंधित अधिकारियों ने कहा कि सतत निगरानी, तकनीकी उन्नयन एवं कार्मिकों की संवेदनशील कार्यशैली कारागार व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ एवं मानवीय बना रही है।
कारागार प्रशासन द्वारा संचालित सुधारात्मक गतिविधियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों बंदियों के सामाजिक पुनर्वास हेतु निरंतर एवं प्रभावी प्रयास करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कारागार केवल दंड का स्थान नहीं, बल्कि जीवन को नई दिशा देने का सशक्त माध्यम होना चाहिए।
