लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विकास की उपलब्धियों का बखान करते हुए जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में विकास का पैसा जाएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। योगी ने भरोसा दिलाया कि हर गरीब के साथ सरकार खड़ी है।
सीएम ने प्रदेश की प्रगति गिनाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश अब देश की नंबर 2 अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रदेश में 96 लाख एमएसएम इकाइयां संचालित हैं और 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरा है। उन्होंने कहा कि पिछले 8-9 साल में कोई नया टैक्स नहीं बढ़ाया गया और बीमारू राज्य के कलंक से प्रदेश मुक्त हो गया है। साथ ही 55 फीसदी फोन यूपी में बन रहे हैं और काला नमक चावल को वैश्विक पहचान मिली है।
योगी ने डीबीटी भुगतान में प्रदेश को नंबर वन बताते हुए माफिया को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने सुधार नहीं किया तो परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने अन्नदाताओं को विशेष सम्मान देते हुए कहा कि किसान हमारे लिए वोट नहीं, सम्मान के पात्र हैं।