सहारनपुर। थाना नकुड़, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुये महिला समेत 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि विगत् 8 नवम्बर को वादी सुशील कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टिडौली थाना नकुड़ की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी के पिता धर्म सिंह पुत्र जग्गन सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री जैन ने बताया कि नकुड़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने स्वाट व सर्विलांस टीम के सहयोग से हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पशु पैठ, बिजली घर के पास कस्बा गंगोह से आरोपी साबिर पुत्र नवाब निवासी ग्राम टिडौली थाना नकुड़ एवं अभियुक्ता वन्दना पत्नी प्रदीप कश्यप निवासी ग्राम टिडौली थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी साबिर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।
पूछताछ मंे आरोपी साबिर ने बताया कि मृतक धर्म सिंह, वन्दना का आचरण ठीक न होने के कारण उसे गांव में रहने से मना करता था तथा उसकी काफी बदनामी कर रहा था। इसलिये उसने वन्दना के कहने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर धर्म सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपने साथी सहित फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।