मेरठ और पश्चिम यूपी में घना कोहरा, दृश्यता कम और जनजीवन प्रभावित
मेरठ। मेरठ सहित पश्चिम यूपी में आज सोमवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है। हालांकि ये कोहरा रात के समय से ही घना हो रहा है। आज दिन में धूप में नरमी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस सप्ताह ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, ठंड भी बढ़ेगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं। आज सोमवार रात से ही कोहरे की घनी चादर छाई रहने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
घने कोहरे के चलते हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहनों की गति धीमी रही और जाम की स्थिति बनी रही। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।
बढ़ती ठंड और दिनभर धूप न निकल पाने से ठिठुरन और बढ़ गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।
