मुजफ्फरनगर में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत अपराधी को सजा, साढ़े 5 साल से अधिक का कारावास
मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” को मुजफ्फरनगर में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते वर्ष 2016 के एक पुराने मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
इस मामले में सहायक शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अरुण शर्मा द्वारा कोर्ट में पेश किए गए ठोस तथ्यों और सशक्त पैरवी को अभियुक्त की सजा का मुख्य आधार माना गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी लंबित गंभीर आपराधिक मामलों में दोषियों को त्वरित सजा दिलाने के लिए “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत इसी तरह की प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
