मुजफ्फरनगर में कोहरे का कहर, बैल-बोगी से टकराकर बाइक सवार नवविवाहित युवक की मौत, पत्नी घायल
मुजफ्फरनगर। जनपद में घने कोहरे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। बरला-बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हृदय विदारक बात यह है कि मृतक की शादी महज एक माह पूर्व ही हुई थी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि विनय की मौके पर ही जान चली गई, वहीं वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बोगी में जुते बैल का पैर भी टूट गया और बोगी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल वंदना को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। एक माह के भीतर ही घर का चिराग बुझने से लकड़संधा गांव में मातम पसरा हुआ है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
