कोडीन कफ सिरप कांड पर सदन में गरजे सीएम योगी, सपा पर साधा निशाना; बोले- "चलेगा बुलडोजर"
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला। कफ सिरप की तस्करी और अवैध व्यापार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने सदन में दो-टूक शब्दों में कहा कि इस अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं और सरकार इन माफियाओं के खिलाफ 'बुलडोजर एक्शन' लेने से पीछे नहीं हटेगी।
प्रदेश भर में विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस और एसटीएफ पहले से ही अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
