मुजफ्फरनगर के जोगियाखेड़ा में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल, हिन्दू समाज ने ली अपह्रत मुस्लिम बेटी की बरामदगी की जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा में साम्प्रदायिक एकता और आपसी भाईचारे की एक अनुपम मिसाल देखने को मिली है। एक मुस्लिम नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में आयोजित हुई सर्वसमाज की पंचायत में हिन्दू समाज के जिम्मेदार लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए बेटी को जल्द बरामद कर परिजनों को सौंपने का संकल्प लिया।
हिन्दू समाज की इस उदारता और सकारात्मक पहल की मुस्लिम समाज के लोगों ने खुले दिल से सराहना की। इस पंचायत ने क्षेत्र में तनाव की संभावनाओं को खत्म कर आपसी विश्वास की नींव को और मजबूत किया है। पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पति मोमीन बाबा, नारायण सिंह, राघेन्दर सिंह, राधे ठाकुर, दीपक प्रधान, ईश्वर सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
