मुजफ्फरनगर में स्कूल जाती छात्रा से छेड़छाड़ और फब्तियां कसने वाले दो शोहदे गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में महिला सुरक्षा को चुनौती देने वाले दो युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कक्षा 10 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अशोभनीय टिप्पणियां करने के मामले में पुलिस ने दूसरे समुदाय के दो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए नामजद आरोपी असद और अफजल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और परिजनों ने राहत की सांस ली है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
