मुजफ्फरनगर: शराब के नशे में बैंक क्लर्क ने ग्राहकों से की अभद्रता, पुलिस ने कराया मैडिकल, जांच में हुई पुष्टि
मोरना/भोपा। जिला सहकारी बैंक की भोपा शाखा में तैनात एक क्लर्क की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बैंक ड्यूटी के दौरान शराब पीकर ग्राहकों के साथ अभद्रता करने के मामले में आरोपी क्लर्क का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर शाखा प्रबंधक ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए सचिव को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है।
भोपा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लर्क को हिरासत में लिया और भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उसका मेडिकल परीक्षण कराया। डॉ. अदनान द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में क्लर्क के शराब पीने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बैंक अनुशासन और सार्वजनिक मर्यादा के उल्लंघन के मामले में मेडिकल रिपोर्ट जिला सहकारी बैंक के सचिव को प्रेषित कर दी गई है, ताकि विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
