मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड में कोई न सोए फुटपाथ पर, पुलिस जरूरतमंदों को पहुंचाएगी रैन बसेरा
मुजफ्फरनगर। जनपद में बढ़ती शीतलहर और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रात्रि गश्त के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में या फुटपाथ पर सोता पाया जाता है, तो पुलिस उसे तत्काल नजदीकी शेल्टर होम (रैन बसेरा) पहुंचाएगी।
सावधानी ही बचाव: एडीएम की सलाह एडवाइजरी के अनुसार, शीतलहर के दौरान नाक से खून आना, फ्लू या उंगलियों का सुन्न होना गंभीर संकेत हो सकते हैं। एडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी कपड़ों की एक परत के बजाय ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनें। टाइट कपड़ों से बचें क्योंकि ये रक्त संचार रोकते हैं। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें और कंपकंपी होने पर इसे नजरअंदाज न कर तुरंत गर्म स्थान पर जाएं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
