'किसान मसीहा' चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने किसानों को बांटे ट्रैक्टर
नई दिल्ली/लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मंगलवार को देश भर में 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान मसीहा को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने चौधरी चरण सिंह के किसानों के कल्याण और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को रेखांकित किया।
संसद के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि राजधानी दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके ग्रामीण विकास के विजन को याद किया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
