फर्रुखाबाद: भजन संध्या में जमकर मारपीट,अफरा-तफरी मची.. पुलिस कर्मी सेल्फी लेने में रहे मस्त
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना कादरीगेट क्षेत्र में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में रविवार काे जमकर बवाल हो गया। यहां दो पक्षाें में हुए विवाद के बाद बेल्टें चलने लगी। इस बीच पुलिस वाले सेल्फी लेने में मस्त रहे।
शहर के एक गेस्ट हाउस में आयाेजित भजन संध्या में गायक कन्हैया मित्तल आए थे। उनके भजनाें काे सुनने के लिए भजन संध्या में भारी भीड़ जमा
हुई थी। भीड़ में अचानक दाे पक्षाें में किसी बात काे लेकर विवाद हुआ और दाेनाें तरफ के लाेगाें में लड़ाई होने लगी। इस दाैरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। माैके पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी विवाद करने वालाें काे पकड़ने के बजाए सेल्फी लेने में मस्त रहे।
इस दाैरान मंच से कन्हैया मित्तल लोगों से झगड़ा न करने का अनुरोध करना पड़ा। भजन संध्या जब अखाड़े में बदल गई तब पुलिस कर्मियाें को होश आया और थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर मामला शांत कराया।
नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय ने साेमवार काे बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी।
