मेरठ। मेरठ में गोकशी की सूचना पर सठला गांव पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को दौड़ा कर पीटा गया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तोड़ दी और सिपाही को नंगा कर पीटा। उग्र भीड़ ने सिपाही की पिस्टल भी छीन ली। सूचना पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने भीड़ को तीतर बितर कर सिपाही को बचाया और उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले के पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की पुलिस की टीम बिना वर्दी के गांव में घुसी थी। ग्रामीणों ने बदमाश समझकर घेर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवाना थाना के गांव सठला में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी। जिस पर थाना की टीम गांव पहुंची। जहां पशु तस्करी में वांछित ताहिर, गुलाब और ताल्हा के घर दबिश दी गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं और युवकों ने पुलिस टीम को गिराकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। मौके पर एक सिपाही भीड़ के बीच फंस गया। जिसकी वर्दी फाड़ दी गई और पिस्टल छीन ली। पुलिस पर हमले की जानकारी पर कई थानों का फोर्स पहुंचा और सिपाही को भीड़ के चंगुल से बचाया।