इंडोनेशिया के सेमारंग में बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत
जकार्ता। इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में सोमवार तड़के क्राप्याक टोल एग्जिट के चौराहे पर एक बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिस ने पुष्टि की कि सभी पीड़ितों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, वे फिलहाल घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। यह हादसा जकार्ता में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत के कुछ ही दिनों बाद हुआ है। जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी ने शुक्रवार को बताया कि जकार्ता में एक रिहायशी घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8:10 बजे आग लगी और 10 फायर इंजनों की मदद से रात 11 बजे तक आग बुझा दी गई। अदजी ने बताया कि इस घर का इस्तेमाल एक्सेसरीज बनाने के वेयरहाउस के तौर पर भी इस्तेमाल होता था। उन्होंने आगे कहा कि आग लगने की वजह शायद बिजली का शॉर्ट सर्किट था।
