वोटर लिस्ट अभियान: मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित और समावेशी बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर की धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक से पहले नवदीप रिणवा ने जिले के कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और बूथ लेवल ऑफिसरों से एसआईआर के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठकों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने करीब 20 बीएलओ से सीधे बातचीत कर उनके अनुभव, कार्यप्रणाली और अभियान को लेकर उनकी समझ को परखा।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में एसआईआर की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता का आकलन किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में एसआईआर के तहत अच्छा कार्य हुआ है और बीएलओ की मेहनत सराहनीय है। बूथों के टेस्ट सैंपल भी संतोषजनक पाए गए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में मैपिंग का कार्य अपेक्षाकृत धीमा है, जिसे तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नवदीप रिणवा ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे पात्र नागरिक हैं, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है। ऐसे सभी लोगों से फार्म-6 भरवाकर आवेदन प्राप्त किए जाएं, ताकि उन्हें मताधिकार का अवसर मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है और इसके लिए वर्ष 2026 में पूरे साल विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 87 प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर तक मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा इन दिनों विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं। मुजफ्फरनगर से पहले उन्होंने शामली और सहारनपुर में भी एसआईआर कार्यों की समीक्षा की थी। निर्वाचन आयोग के इस अभियान से जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक और व्यापक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देखें पूरा वीडियो...
