देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद के वेद विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र मकान बंद कर अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गए हुए थे, इसी बीच चोर उनके मकान के ताले तोड़कर वहां रखे करीब 21 लाख के जेवर और नगदी चोरी कर अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक देवबंद नगर की वेद विहार कॉलोनी में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर आभूषण और नकदी समेत करीब 22 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार मकान को बंद कर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। उन्हें पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली।
वेद विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र 20 दिसंबर को परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने मकान के ताले तोड़कर वहां से सोने और चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पड़ोसी आशुतोष गुप्ता ने ताला टूटा देखा तो उन्होंने फोन कर रविंद्र को इसकी सूचना दी। देवबंद पहुंचे रविंद्र ने पुलिस को बताया कि चोर घर में रखे करीब 21 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व 70 हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए है। बताया कि डेढ़ माह पूर्व बेटे मनीष की शादी हुई थी, सभी रस्मों को पूरा कर वह वैष्णों देवी के दरबार में दर्शन के लिए गए थे। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, शीघ्र ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
पीड़ित रविंद्र के मुताबिक घर के भीतर गुटखे के खाली पाउच पड़े मिले। जिससे साफ है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर गए।
चोरों ने रविंद्र के घर के मुख्यद्वार पर लगा ताला तोड़कर उसके बराबर में बने आशुतोष के मकान के बाहर के दरवाजे पर लटका दिया। सवेरे उठे आशुतोष जब बाहर निकलने लगे तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने जैसे तैसे कर ताला हटाया और दरवाजा खोला। आशुतोष ने बताया कि पहले वह इसे की शरारत समझे, लेकिन बाद में उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोसी होने के बावजूद उन्हें भी रविंद्र के वैष्णो देवी जाने की जानकारी नहीं थी।