मुजफ्फरनगर में 'विटामिन ए संपूर्ण' अभियान का आगाज; सीएमओ ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई सुरक्षा खुराक
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के जिला महिला चिकित्सालय में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका का डॉ आभा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से द्वारा विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह अभियान जनपद भर में 24 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. आभा शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा , यूनिसेफ से डीएमसी तरन्नुम, डी.ई.ओ. मयंक गोयल एवं कोल्ड चैन हैंडलर मदन कुमार भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अभिभावकों को विटामिन ए के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु नियमित टीकाकरण एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।
