'यदुवंश' पर विवादित बयान देने वाले कथावाचक ने मांगी माफी, इंद्रेश उपाध्याय बोले- 'यादव समाज मेरा अपना, हृदय को ठेस पहुंची तो क्षमाप्रार्थी'
वृंदावन/मथुरा। यदुवंश को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद चौतरफा घिरे वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने आखिरकार यादव समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। बुधवार को एक भावुक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और यदि उनके शब्दों से यादव समाज को पीड़ा हुई है, तो वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं।
'पूरा भारत हमारा, यादव मेरे अपने' विवाद बढ़ता देख कथावाचक ने सफाई दी कि वह वीडियो करीब 4-5 साल पुराना है और तब किसी राजघराने के व्यक्ति के कहने पर उन्होंने वह बात कही थी। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशज और भारत का समस्त यादव समाज मेरा अपना है। मेरे बहुत से यादव मित्र हैं और हम सब एक ही संस्कृति के अनुयायी हैं।" उन्होंने आगे कहा कि वह आगामी कथाओं में इस विषय को पहले ही स्पष्ट कर चुके थे, लेकिन वह अंश लोगों के संज्ञान में नहीं आ सका। समाज के विरोध के बाद अब कथावाचक के इस रुख से मामले के शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
