मुजफ्फरनगर में बड़ी धोखाधड़ी, जीवित किसान को 'मुर्दा' बताकर हड़प ली जमीन,मां, बेटी और बेटे सहित 4 पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद की जानसठ तहसील क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भू-माफियाओं ने एक जीवित किसान को कागजों में 'मृत' घोषित कर उसकी बेशकीमती कृषि भूमि को अपने नाम करा लिया। कोर्ट के कड़े रुख के बाद, जानसठ पुलिस ने इस जालसाजी में शामिल मां, बेटी और बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जब इस बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई। अंततः न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहसील कर्मचारियों की भूमिका की भी बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
