बागपत में सनसनी: एकतरफा प्यार में युवती की हत्या कर प्रेमी ने भी दे दी जान ; गांव में मातम
बागपत। जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महावतपुर बावली में गुरुवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। एकतरफा प्रेम में पागल एक युवक ने गांव की ही युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। इस दोहरे हत्याकांड और आत्महत्या की घटना से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वारदात के बाद आरोपी युवक तुरंत अपने घर पहुंचा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल और एसपी सूरज कुमार राय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस का बयान: एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और तहरीर मिलते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
