वाराणसी: पायलट बोला- 'शिफ्ट खत्म, अब प्लेन नहीं उड़ाऊंगा', एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट का संचालन अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया। पायलट ने अपनी शिफ्ट पूरी होने का हवाला देते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया, जिससे 179 यात्री पूरी रात एयरपोर्ट और होटलों में फंसे रहे।
इसी दौरान पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी अवधि पूरी हो चुकी है और वह अब विमान नहीं उड़ा सकता। इसके बाद पायलट एयरपोर्ट से होटल चला गया। जब काफी देर तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली और यह तय हो गया कि फ्लाइट अब नहीं जाएगी, तो यात्रियों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में नाराज़गी जताई।
मामले की जानकारी मिलने पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर स्थिति संभाली और सभी यात्रियों को अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई। बुधवार को वैकल्पिक फ्लाइट के जरिए यात्रियों को कोलकाता भेजा गया।
इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि पायलट और केबिन क्रू के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होता है। यह नियम उड़ान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, ताकि थकान की स्थिति में चालक दल विमान न उड़ाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाराणसी में वैकल्पिक क्रू उपलब्ध न होने के कारण फ्लाइट को ग्राउंड करना पड़ा।
