सहारपुर में महिला उद्यमियों की तृतीय सह-प्रदर्शनी, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
सहारपुर। आईआईए से जुड़ी महिला उद्यमियों ने क्रिसमस कार्निवल एंड एग्ज़ीबिशन 3.0 के अवसर पर तृतीय महिला सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगे महिला उद्यमियों के उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन कर उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता एवं नवाचार की सराहना की।
दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में आईआईए महिला उद्यमी श्रीमती श्रुति लूथरा के संयोजन में तृतीय महिला सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फीता काटकर किया। वक्ताओं ने कहा कि क्रिसमस कार्निवल के उपलक्ष्य में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित यह प्रदर्शनी एक अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल है, जिससे महिला उद्यमियों को निश्चित रूप से आर्थिक एवं व्यावसायिक लाभ प्राप्त होगा।
इस दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रदर्शनी में लगे महिला उद्यमियों के उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता एवं नवाचार की सराहना की। इस दौरान महिलाओं ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों से जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर एसपी देहात सागर जैन, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना, सीईसी सदस्य कृष्ण राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, पूर्व चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, पुनीत डंग, डी.के. बंसल, सुषमा बजाज, आकाश मेहरा, राघव डंग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
