मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। संगठन ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, क्योंकि वहां सरकार के संरक्षण में हिंदुओं का कत्लेआम और महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने के बाद राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शहीदी सप्ताह चल रहा है। जिस प्रकार मुगलों ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार को खत्म किया था, आज उसी तरह जिहादी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। यदि सुरक्षा के कदम नहीं उठाए गए तो वहां से हिंदुओं का नामोनिशान मिट जाएगा।
भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर बांग्लादेश को बेनकाब करना चाहिए। इस अवसर पर सरिता अरोड़ा, राजीव बंसल, राजेश शर्मा, संजय गोस्वामी, गौरव मुंडे, सचिन पवार, राजकुमार गर्ग, अंकित पाल, रवि सैनी, अशोक वर्मा, सुंदर सैनी, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, पंकज लूथरा, संजय मलिक, श्याम वर्मा, सोनू माहेश्वरी, अनिल मलिक, चरण सिंह मान, श्यामवीर शर्मा, गीता, तरुण सैनी, हिंदू वीर आदि मौजूद रहे।