मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने डकैती की सनसनीखेज वारदात का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर डकैतों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात करने वाले बदमाश गंग नहर की ओर फरार हो रहे हैं। लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान, बाइक पर सवार दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागते हुए दोबारा फायरिंग शुरू की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 लाख 58 हजार रुपये नकद, भारी मात्रा में पीली व सफेद धातु के आभूषण, दो अवैध तमंचे, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुसीर और कासिफ के रूप में हुई है। तीन अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।
पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने जमीन बिक्री से जुड़े मकान की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।
