ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बिफरी सियासत: अजय राय बोले — अब और नहीं सहेंगी चुप्पी, सड़क पर उतरेंगे ब्राह्मण विधायक
लखनऊ। लखनऊ से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने इस बैठक पर आपत्ति जताई, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीखा पलटवार किया है। अजय राय ने कहा कि पंकज चौधरी ने अपने बयान से एक सख्त संदेश दिया है—कि अगर भविष्य में इस तरह की कोई बैठक होती है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय होगी।
अजय राय ने बीजेपी पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले विभिन्न जातियों की बैठकें हुई थीं, लेकिन तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी। उन्होंने कहा कि सिर्फ ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर सवाल खड़े किए गए, जो साफ दिखाता है कि पार्टी के भीतर असहजता और भेदभाव का माहौल है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा—“मैं अपने उन सभी ब्राह्मण विधायकों से कहना चाहता हूं जो उस बैठक में शामिल थे, आप कब तक यह घुटन महसूस करेंगे? अब समय आ गया है कि सड़क पर उतर कर अपनी बात रखें, कांग्रेस पार्टी आपके साथ मज़बूती से खड़ी है।”
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की एक बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी संगठन फिलहाल इस मुद्दे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
