मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना पुलिस का बड़ा खुलासा: अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, 20 तमंचों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बुढ़ाना पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार, कारतूस और शस्त्र बनाने के आधुनिक उपकरण बरामद किए हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
तलाशी के दौरान पुलिस को 11 तमंचे (315 बोर), एक पौनिया, एक दोनाली और बड़ी संख्या में अधबने हथियार मिले। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे। तैयार किए गए हथियारों को वे जौला निवासी शाहरुख, रिजवान और एक महिला (जिसे वे 'मोटी' के नाम से जानते हैं) को बेचते थे। एसएसपी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 512 अवैध शस्त्र और 1022 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं, और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
देखें पूरा वीडियो...
