नोएडा में क्रिसमस की धूम : यातायात पुलिस ने की तैयारी, कई जगहों पर रहेगा डायवर्जन
-लोगों को जाम से बचाने की तैयारी
नोएडा। नोएडा की यातायात पुलिस ने आज क्रिसमस पर लोगों को जाम से बचाने के लिए व्यापक तैयारी की है। इसके तहत व्यस्त मार्गों पर वाहनों की पार्किंग करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इसके अलावा डायवर्जन भी किया जाएगा। क्रिसमस पर बाजारों, मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में 30 हजार से अधिक लोगों के एकत्र होने की संभावना है। ऐसे में सड़कों पर यातायात का दबाव रहेगा। इसलिए यातायात पुलिस ने जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है। सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स मॉल, स्पाइस मॉल (मोदी मॉल), गौर मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्टारलिंग मॉल, ग्रांड वेनिस के आसपास सामान्य दिनों से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डीसीपी यातायात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मॉल और बाजारों में वाहन खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। इससे जाम की स्थिति नहीं होगी। वहीं, यातायात पुलिस की टीमें प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगी। क्रिसमस पर किसी कारण जाम में फंस जाने वाले लोग यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। जिस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य करेगी। यातायात संबंधी अपडेट करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस सोशल मीडिया पर भी समय-समय पर जानकारी साझा करेगी।
