शोरूम में लगी आग, फायर बिग्रेड टीम राहत कार्य में जुटी
उरई। उत्तर प्रदेश के जालौन लिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार काे एक शोरूम के गोदाम में अचानक आग लग गई। वेल्डिंग करते वक्त उठी चिंगारी से शोरूम में रखे गद्दे, टीवी, फ्रिज समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। शोरूम की तीसरी मंजिल पर लगी आग की सूचना पर शोरूम के मालिक वीरेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे। वहीं फायर बिग्रेड की टीम माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, कोंच कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन के सामने जवाहर नगर मोहल्ले के रहने वाले वीरेंद्र अग्रवाल का गद्दे के काम के साथ-साथ फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि का शोरूम है। शोरूम की तीसरी मंजिल पर आज वेल्डिंग का काम चल रहा था। तभी वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से पास रखे गद्दों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इलाके में हड़कंप मच गया।
आग की लपटें देख पुलिस व फायर ब्रिगेड काे सूचना दी गई। शाेरुम की तीसरी मंजिल से सामान को निकालने में लग गए लेकिन नुकसान को बचाया जा सके। शोरूम मालिक का कहना है कि फिलहाल अभी तक 10 लाख से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया है।
एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि शोरूम में बेल्डिंग का कार्य चल रहा था। चिंगारी से शोरूम में आग लग गई। पुलिस और फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
