फतेहाबाद में शेयर मार्केट के नाम पर 23 लाख की बड़ी ठगी; पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
फतेहाबाद। शेयर मार्किट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने फतेहाबाद के एक युवक से 23.89 लाख रुपये हड़प लिए। युवक को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शहर की ठाकर बस्ती निवासी प्रदीप कुमार पुत्र संजय कुमार ने कहा है कि वह फतेहाबाद में ही प्राइवेट नौकरी करता है।
उसने कभी भी पैसे निकालने की नहीं सोची। प्रदीप ने बताया कि फिर 10 दिसंबर को अपनी मां के खाते से पांच लाख रुपए भेज दिए। 18 दिसंबर को सिटी होमलेंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में साढ़े सात लाख रुपए भेज दिए। 20 दिसंबर को फिर से सिटी होमलेंड के खाते में 3 लाख 89 हजार रुपए भेज दिए। 20 दिसंबर को अपने भाई अक्षय के खाते से पांच लाख और भेज दिए। इस तरह उसने 23 लाख 89 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद उसे पता लगा कि उसके खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है, तब उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता लगा। इस पर पीडि़त ने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
