शेफाली वर्मा का 'तूफान' और रेणुका की घातक गेंदबाजी; भारत ने श्रीलंका को रौंदकर सीरीज पर जमाया कब्जा
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के विरुद्ध 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मुकाबलों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी।
शेफाली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में अटूट 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई। शेफाली 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी इकलौती सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भारत ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था, जिसके बाद अगले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों देश 28 और 30 दिसंबर को इसी मैदान पर सीरीज के शेष दो मैच खेलेंगे।
