नोएडा। एनसीआर में हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध करने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। इस बदमाश के खिलाफ़ दिल्ली के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं । बताया जा रहा है कि बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होने के बाद हथियार लेकर किसी वारदात को करने की फिराक में था। इसी दौरान बदमाश थाना सेक्टर-126 पुलिस के शिकंजे में फंस गया।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
एडीशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि देर रात को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुश्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में आरोपी गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सूरज तिवारी उर्फ राहुल के रूप में हुई। बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध में वांछित है। उन्होंने बताया कि नोएडा के अलावा दिल्ली पुलिस भी इस बदमाश की तलाश कर रही थी । बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चुराई गई है। जिसके संबंध में थाना गोविन्दपुरी, साउथ ईस्ट, दिल्ली में मुकदमा पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।