Tuesday, April 15, 2025

आईआईए चेयरमैन पवन गोयल हीरे की परख रखते है-राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल

ग्रेटर नोएडा! इंडियन इंडिस्ट्रीज एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल की सराहना करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि आप हीरे की परख रखते हैं, नीरज सिंघल नें युवा विंग गठित करने के लिए चैप्टर को साधुवाद दिया और युवा नेतृत्व की तलाश में अमन गुप्ता जैसे बेजोड़ हीरे को ढूंढा है। यह बात ग्रेटर नोएडा में आयोजित आईआईए की 307वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीइसी ) बैठक में कही।

मुज़फ्फरनगर में विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया

 

इस बैठक में पवन कुमार गोयल ने मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा अब तक की गईं बैठकों के बारे मे बताया और चैप्टर की सफलताओं और औद्योगिक विकास में उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की। उनकी बातो को उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारीयों ने ध्यानपूर्वक सुना.

अजित सिंह का बंगला खाली कराने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली ज़मानत

 

इस अवसर पर नवनियुक्त युवा विंग संयोजक अमन गुप्ता ने युवा विंग की प्रथम बैठक के बारे में बताया और कहा कि वे युवा उद्यमियों को उद्योग से जोड़ने और डिजिटल युग में एमएसएमइ को मजबूत बनाने पर कार्य कर रहे हैं।

केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव आलोक अग्रवाल ने किया।
इस बैठक में मुज़फ्फरनगर चैप्टर की भागीदारी चर्चा का केंद्र बनी। मुज़फ्फरनगर चैप्टर के जॉइंट पीआरओ राज शाह नें भी इस बैठक में प्रतिभाग किया ।

मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

मुज़फ्फरनगर चैप्टर की इस प्रभावी भागीदारी ने फिर साबित कर दिया कि यह उद्योग और व्यापार के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में घर से जेवरात व नकदी समेत भागने वाली युवती को प्रेमी ने दिया धोखा, मुकदमा दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय