मेरठ। बहसूमा में बारिश से रात एक मकान और मोड खुर्द गांव में तीन मकानों की छत गिर गई। हालांकि, हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। ग्राम प्रधान इंतजार ने एसडीएम मवाना एवं बीडीओ हस्तिनापुर को फोन कर मामले की जानकारी दी।
कस्बा के मोहल्ला गुर्जरों वाला में धनपाल नागर पुत्र लाल सिंह के मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे में घरेलू सामान, अनाज की टंकी आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त परिवार दूसरे कमरे में लेटा हुआ था। मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत से मकान बनवाने की मांग की है।
वहीं, क्षेत्र के गांव मोड खुर्द में बारिश से तीन निर्धन परिवारों के मकानों की छत गिर गई। हादसे में साजिद पुत्र इस्लाम, बाबू पुत्र हमीद, चंदू पुत्र मसीता के मकान की छत गिर गई। हादसे के वक्त परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। मलबे में तीनों मकानों में रखा घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम प्रधान इंतजार ने एसडीएम मवाना अंकित कुमार तथा बीडीओ हस्तिनापुर को फोन कर मामले से अवगत कराया और गरीबों के मकान बनवाने तथा मुआवजे की मांग की है।