सहारनपुर। अपना शौक और नशे की लत पूरा करने के लिए अकेले राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल आदि सामान छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क दूधली जाने वाले मार्ग पर घटना करने की फिराक में बैठे थे। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
बता दें कि आठ नवंबर को सुरेश कुमार निवासी तिवाया रोड छज्जपुरा से बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद पीड़ित ने थाना जनकपुरी में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। चेकिंग के दौरान आज पुलिस ने गौरव पुत्र सुंदरलाल व सुमित उर्फ काला पुत्र रमेश निवासी दाबकी गुर्जर को सड़क दूधली जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि नशा व शौक पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देते थे। खासकर उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो अकेले रहते थे। उन्होंने आठ नवंबर को घटना करना स्वीकार किया है।