मेरठ। पल्लवपुरम थाना पुलिस ने पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के पास से दुष्कर्म व एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे शम्भूखुर्द जिला पटियाला पंजाब व वर्तमान में माछीके जिला मोगा पंजाब निवासी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार लिया। आरोपी ने एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
पल्लवपुरम थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम निवासी एक युवती से गुरविंदर ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को मिलने बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से बात करनी बंद कर दी। आरोपी जब कभी फोन रिसीव करता तो गाली गलौज और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करता। युवती की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पल्हैड़ा फ्लाई ओवर के पास से गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।