Thursday, January 23, 2025

भारत में महिला टी20 विश्व कप को लेकर काफी उम्मीदें: मिताली राज

नई दिल्ली। दिग्गज भारत बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि देश में महिला टी20 विश्व कप को लेकर बहुत अधिक उम्मीदें हैं। साथ कहा कि किसी विशेष दिन पर अच्छा प्रदर्शन करना सबसे ज्यादा मायने रखता है। महिला टी20 विश्व कप का आठवां सीजन दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक होगा। भारत, 2020 महिला टी20 विश्व कप का उपविजेता है। भारतीय टीम 12 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेगी।

पाकिस्तान के अलावा, वे प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में 2009 के चैंपियन इंग्लैंड, 2016 के विजेता वेस्टइंडीज और आयरलैंड से भी भिड़ेंगे। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें हैं।

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में टी20 विश्व कप में कमेंट्री बॉक्स में अपने समय का इंतजार कर रही हूं। भारत में इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत अधिक उम्मीदें हैं। मुझे यकीन है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लोग उम्मीद भरी नजरों से देख रहे होंगे।

यहां बहुत अच्छी-अच्छी टीम हैं और यह सब कुछ इस बारे में होने वाला है कि किसी विशेष दिन पर कौन सी टीम अच्छा करती है। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर आनंद लें।

मार्की टूर्नामेंट के माध्यम से, मिताली आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी कमेंट्री की शुरुआत करेंगी। उनके अलावा, पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन भारतीय कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसमें सभी भारतीय मैचों की क्षेत्रीय भाषा कवरेज हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में उपलब्ध होगी। निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) भी सभी मैचों में उपलब्ध होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!