मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर घर में घुसकर हमला किया गया। यह घटना बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। हमले में सैफ को गले, पीठ, सिर और हाथ पर चाकू से 6 बार वार किया गया।
अस्पताल में भर्ती, सर्जरी के बाद स्थिति स्थिर
सैफ को रात 2 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर थी। अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी के बाद निकाला गया। उनकी गर्दन और बाएं हाथ पर गहरे घाव थे, जिनका इलाज प्लास्टिक सर्जरी से किया गया। सैफ की हालत अब स्थिर है।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
घटना के समय, सैफ के बच्चे तैमूर और जेह अपने कमरे में थे। उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप भी वहीं मौजूद थीं। अज्ञात शख्स ने कमरे में घुसकर हाउसकीपर को बंधक बना लिया। उनकी चीख सुनकर सैफ वहां पहुंचे, तभी हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
पुलिस की जांच और संदिग्धों की तलाश
मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि घटना में शामिल एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। हमलावर ने सीढ़ियों से अपार्टमेंट में एंट्री की और वारदात के बाद भाग निकला। पुलिस ने सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें घायल हाउसकीपर भी शामिल हैं जांच में पता चला है कि हमलावर को घर के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति ने एंट्री दी थी।
पुलिस और क्राइम ब्रांच की 18 टीमें सक्रिय
बांद्रा पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं, जबकि क्राइम ब्रांच ने 8 टीमें गठित की हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी इस केस की जांच टीम में शामिल हैं। सैफ के घर और घटनास्थल पर क्राइम ब्रांच की टीम फोरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रही है।
सैफ की सुरक्षा पर सवाल
घटना ने मुंबई में मशहूर हस्तियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है। सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।