Tuesday, April 22, 2025

भारतीय नाैसेना ने अपहृत मालवाहक जहाज में सवार सभी 21 लोगों को बचाया

नयी दिल्ली- भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लाइबेरिया के मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नोरफोक’ के अपहरण की कोशिश को नाकाम करते हुए हमलावरों को खदेड़ कर चालक दल के सभी 21 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया है जिनमें 15 भारतीय भी शामिल हैं।

नौसेना ने शुक्रवार शाम एक बयान जारी कर बताया कि मालवाहक जहाज से चालक दल के 15 भारतीयों सहित सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया है। नौसेना के मार्कोस कमांडो ने जहाज की तलाशी के बाद पुष्टि की कि सभी हमलावर भाग गये हैं।

नौसेना ने कहा है कि उसकी समय पर की गयी त्वरित कार्रवाई और सख्त चेतावनी के कारण हमलावरों को भागना पड़ा। भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई मालवाहक जहाज के पास पहुंच गया है और उसकी प्रणालियों को फिर से चालू करने में सहयोग कर रहा है।

मालवाहक जहाज का गुरुवार शाम सोमालिया के तट के करीब अपहरण कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय