Saturday, May 18, 2024

जनता का काम करने से ही हमारा सम्मानःसतीश महाना

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा सदस्यों से कहा कि जनता का काम करने से ही हमारा सम्मान होगा। आवास समिति से संबन्धित मामलों में समिति के अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों की सूची उपलब्ध करायें जिससे समिति द्वारा उस पर विचार कर सरकार को संबन्धित प्रकरण से अवगत कराया जा सके।

आज विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना  ने उद्घाटन बैठक के दौरान समितियों के सदस्यों को मिलजुलकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सरकारी आश्वासन संबन्धी एवं आवास समिति के उद्धाटन बैठक के अवसर पर सदस्यों से कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी गौरवमयी विधान सभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस की अपेक्षा को पूरा करने के लिए मा0 सदस्य चुनकर आये है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का अहम दायित्व है। विधायिका में समितियों का बड़ा योगदान होता है। आश्वासन समिति का सभापति रहा हूं इस लिए यह समिति मेरे दिल के ज्यादा करीब है,वैसे तो सभी समितियां अपने आप में महत्वपूर्ण है। इन समितियों के माध्यम से विधायिका को और ताकतवर बनाया जा सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर इन्हे और मजबूत करने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के स्तंभों में अक्सर विधायिका को ही सवालों के घेरे में रहना पड़ता है। समाज में फैली इस धारणा को हम सबको मिलकर बदलने की जरूरत है। अब आप सभी को यह स्वंय ही महसूस हो रहा होगा।

आश्वासन समिति के सभापति अजय कुमार एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने 18वीं विधान सभा में बदलाव को लेकर विधान सभा अध्यक्ष महाना को धन्यबाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय