Sunday, June 2, 2024

इंदौर किराना बाजार: शक्कर में मांग सुस्त, खोपरा‌ बूरा- हल्दी मजबूत

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

इंदौर। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर‌ मांग सुस्ती से नीची बिकी। खोपरा गोला में कामकाज साधारण बताया गया। खोपरा बूरा मांग से महंगा बिका। दिसावरी समर्थन से हल्दी में भाव मजबूत बताएं गए।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

स्थानीय किराना बाजार में शक्कर 3980 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को 3960 से‌ 3980 रुपये‌ के स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 03 से 04 गाड़ी की रही। खोपरा गोला 105 से 125 रुपये पर रुका।
हल्दी में पूछपरख बताई गई।

 

 

इसमें कामकाज 220 से 285 रुपये की रंगत पर हुआ। खोपरा बूरा के दामों में सुधार दर्ज किया गया। सप्ताहांत‌ खोपरा बूरा में कामकाज 2500 से 4800 रुपये होकर थमा। साबूदाना में उठाव सुधार लिए बताया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,845SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय