प्रयागराज। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर अदालत आयुक्त नियुक्त करने की मांग की गई है। इस पर कोर्ट ने यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड सहित सभी प्रतिवादियों से आपत्ति मांगी है। कोर्ट अब इस मामले में 16 नवम्बर को सुनवाई करेगी।
अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन और प्रभाष पांडेय की ओर से दाखिल अर्जी पर न्यायमूर्ति मयंक जैन की एकलपीठ सुनवाई कर रही थी। यह अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले से लम्बित याचिका भगवान श्रीकृष्ण विराजमान कटरा केशव देव केवट नंबर 255 व सात अन्य पर दाखिल की गई है।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिला न्यायालय में चल रहे अलग-अलग मामलों की सुनवाई खुद करने को कहा था और निचली अदालत में लम्बित सभी 16 मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। जिसके बाद यह सुनवाई शुरू हुई है।