Friday, April 18, 2025

सपा सांसद रामजीलाल सुमन पहुंचे हाईकोर्ट, मांगी केन्द्रीय सुरक्षा, आगरा में 12 अप्रैल को करणी सेना की कूच की है घोषणा

प्रयागराज। सपा के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कहा है कि आगरा में उनके आवास पर हुए हमले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पिता-पुत्र ने केंद्रीय बलों से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।

तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा, देर रात 2 बजे अदालत ने सुनाया फैसला

बीते दिनों राज्यसभा में बहस के दौरान विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हिंसक प्रदर्शन किया था। उसके बाद रामजी लाल सुमन के पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने आगरा के हरी पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी घटना को लेकर पुलिस की तरफ से भी एक एफआईआर हुई थी।

यूपी में आंधी पानी ने मचायी तबाही, 22 की मौत, फसलों को भी पहुंचा बड़ा नुकसान

वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह एवं विनीत विक्रम के माध्यम से दाखिल याचिका के अनुसार घटना के बाद भी करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग जारी रखी है। धमकी दी है कि 12 अप्रैल को दोबारा वे आगरा कूच करेंगे। इसी कारण सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की उचित सुरक्षा की मांग की थी, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह तक को चिट्ठी लिखी।

योगी ने की थी 2022 में पुलिस को मोटरसाइकिल भत्ता देने की घोषणा, अफसरों ने जारी नहीं किया शासनादेश, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

यह भी पढ़ें :  राणा, चक्रवर्ती और नारायण ने पंजाब किंग्स को 111 पर समेटा

अधिवक्ताओं ने बताया कि सरकार की ओर से कुछ आश्वासन और उचित सुरक्षा न मिलने के कारण उन्होंने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में गत 26 मार्च को आगरा में उनके आवास पर हुए हमले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, मामले की निष्पक्ष जांच कराने और सांसद को केंदीय सुरक्षा देने की मांग की गई है। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की सम्भावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय