Sunday, April 27, 2025

शामली में गन्ना केंद्र बदलवाए जाने की मांग को लेकर गन्ना समिति में किसानों का धरना प्रदर्शन

शामली। जनपद की गन्ना सोसाइटी में पहुंचे करीब आधा दर्जन गांवों के सैकडो किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र बदलवाने जाने की मांग को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है, कि उनका मौजूदा गन्ना क्रय केंद्र काफी दूर पड़ता है। जिससे किसानों को गन्ना पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही भाड़ा भी ज्यादा लगता है।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

आपको बता दें कि सोमवार को जिले के गांव भैंसवाल, ताना, मालेडी सहित करीब आधा दर्जन गांव से सैकड़ो की संख्या में किसान अपनी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गन्ना समिति पहुंचे। जहाँ किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र बदलवाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव का गन्ना क्रय केंद्र कस्बा थाना भवन स्थित बजाज शुगर मिल में बनाया गया है। जिससे समस्त किसानों को अपने गन्ने लेकर आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

[irp cats=”24”]

किसानों ने कहा कि थाना भवन शुगर मिल की दूरी उनके गांव से शामली शुगर मिल से दोगुनी है। जिसके चलते किसानों को अपनी गन्ने की फसल शुगर मिल तक पहुंचाने मे ज्यादा भाड़ा वहन करना पड़ता है। जबकि शामली शुगर मिल पर गन्ना पहुंचने में उक्त गांव के किसानों को ज्यादा सुविधा होगी। इसलिए सभी किसान इकट्ठा होकर अपने गांव का गन्ना क्रय केंद्र थाना भवन बजाज शुगर मिल से हटवा कर शुगर मिल में बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय