Tuesday, February 4, 2025

भोकरहेड़ी में पाइप लाइन के विरोध में ग्रामीणों का धरना- प्रदर्शन, नाला निर्माण की मांग उठाई

मोरना। भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाओं और पुरुषों ने सड़क किनारे भूमिगत की जा रही पाइप लाइन का विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाइप लाइन के स्थान पर नाला निर्माण की मांग उठाई। ग्रामीणों के कड़े विरोध के चलते तहसील से पहुंचे अधिकारी और पुलिस बल को वापस लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का विरोध और प्रशासन की वापसी

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में बसेड़ा मार्ग पर भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण महीनों से अधूरा पड़ा था। सोमवार को कार्य दोबारा शुरू होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सतीशचंद बघेल, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, राजस्व निरीक्षक ललित मोहन शर्मा, चौकी प्रभारी रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग पर अडिग रहते हुए पाइप लाइन का विरोध जारी रखा।

ग्राम शोरों में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, अधिकारियों ने किया समस्याओं का समाधान

नाले की मांग और जलभराव की चिंता

धरने का नेतृत्व कर रहे वार्ड सभासद बबलू कुमार ने कहा कि तालाब के पानी को दूसरे तालाब तक पहुंचाने के लिए एक चौड़े और गहरे नाले का निर्माण होना चाहिए, क्योंकि पाइप लाइन इस कार्य के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों में पहले से ही जलभराव की समस्या बनी हुई है और पाइप लाइन से छोड़ा गया पानी हरिजन चौक, सेठपुरी और नई बस्ती वार्ड की गलियों में भारी जलभराव पैदा करेगा।

सभासद ने आरोप लगाया कि प्रशासन के पास मलिन बस्तियों की जलभराव समस्या के समाधान के लिए बजट नहीं है, लेकिन पाइप लाइन निर्माण पर खर्च करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। बस्तीवासी किसी भी हाल में पाइप लाइन का कार्य नहीं होने देंगे।

वीएसपी कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

तालाब अतिक्रमण और जल निकासी को लेकर नाराजगी

ग्रामीण देवीराम ने कहा कि तालाब की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अब उसी तालाब के पानी को मलिन बस्तियों में छोड़ना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने पाइप लाइन के बजाय नाले के निर्माण की मांग दोहराई, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी समाधान के लौट गए।

धरने के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ी

धरने के दौरान सरोज नामक महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिससे प्रदर्शन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। विरोध प्रदर्शन में सभासद मुकेश कुमार, काला, रणवीर, बलधारी, तेजपाल, सरोज, सुनीता, रणवीरी, रेखा, विमल, रविता, अर्जुन, लेखराज, पुष्पेंद्र, कुलदीप, सुभाष, मनोज सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय