Saturday, February 8, 2025

वीएसपी कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम इकाई के तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के निर्देशन में शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा एकत्रित कचरे का उचित निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने और अपने आस-पड़ोस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पौधों की सिंचाई भी की।

ग्राम शोरों में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, अधिकारियों ने किया समस्याओं का समाधान

राष्ट्र सेवा और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता

द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया और इसमें उल्लेखित उद्देश्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है, जो स्वयंसेवकों में अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के गुणों का विकास कर उनके व्यक्तित्व को निखारती है।

बीएसए ने बदला स्कूलों का समय, अब नौ बजे से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपलिंग न करने, कार में सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित स्वयंसेवियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं शिविर का समापन

इस एक दिवसीय शिविर में बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. उत्तम कुमार एवं रक्षा अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ. विपुल कुमार ने स्वयंसेवियों को प्रेरक संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर के समापन पर सभी स्वयंसेवियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रथम एक दिवसीय शिविर का गरिमामय समापन हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय