हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच चल रही रंजिश और विवाद अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। इस मामले में दोनों के बीच मध्यस्थता कर सुलह कराने आये भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से दिये गए वार्ता के प्रस्ताव को कुंवर प्रणव चैंपियन ने सिरे से नकार दिया है।
कुंवर प्रणव चैंपियन के सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में राकेश टिकैत की मध्यस्थता को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
विदित हो कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच चल रहे विवाद की मध्यस्ता के लिए राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने मामले को शांत कराने के लिए पहले रानी देवयानी से मुलाकात की उसके बाद विधायक उमेश कुमार से मुलाकात की थी। ऐसे में लग रहा था कि इस विवाद को निपटाने में राकेश टिकैत सफल हो जाएंगे।लेकिन चैंपियन के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए पत्र के बाद फिलहाल यह मामला शांत होता हुआ नहीं दिख रहा है।
प्रणव चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मध्यस्थता करने आये राकेश टिकैत को कहा कि इस आग में आप अपनी रोटी ना सेकें और मामले से दूर हो जाएं।