भोपाल। राजधानी भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के पास गुरुवार सुबह बाेरिंग मशीन लेकर जा रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेकाबू हुई बस ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए है। घायलों को नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच मेंं जुटी है।
जानकारी अनुसार घटना देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रायसेन रोड स्थित सैम कालेज के सामने गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। यहां बोरिंग मशीन लेकर जा रहे एक हेवी ट्रक ने आगे जा रही बस को टक्कर मार दी। टक्कर होते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़े चार लोग उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में एक महिला भूरी बाई की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपनी मां की गमी में शामिल होने आई थी और हादसे का शिकार हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे थोड़ी देर के लिए मार्ग पर जाम लग गया। फिलहाल बिलखिरिया थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।