साओ पाउलो। लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में इस साल पिछले चार महीनों में डेंगू के 40 लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में गत जनवरी से अप्रैल की अवधि में डेंगू के 41 लाख 27 हजार 571 मामले सामने आये। पिछले साल इसी अवधि में 9 ,02,174 मामले दर्ज किये गये थे।
मंत्रालय के अनुसार पिछले चार माह में डेंगू के संक्रमण से 1,937 मौतें हुयी हैं। इसके अलावा 2,345 संदिग्ध मौतों के मामलों की जांच जारी है , जिसको लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि यह भी डेंगू के कारण हो सकते हैं।
सिटी हॉल की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो में डेंगू से प्रत्येक घर का एक न एक सदस्य ग्रसित है।
मंत्रालय के अनुसार इस साल मामलों में वृद्धि जलवायु परिवर्तन और डेंगू वायरस के कई सीरोटाइप के प्रसार जैसे कारकों से संबंधित है।