Saturday, March 29, 2025

देवबंद पुलिस ने दो मोटर साइकिल चोरों को चोरी की तीन बाइकों के साथ किया गिरफ्तार

देवबंद। देवबंद पुलिस ने दो मोटर साइकिल चोरों को चोरी की तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
आज देवबंद थाना प्रभारी हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलौर रोड पर ग्राम चन्दपुर कायस्थ के तिराहे से दो बाइक चोरों को तीन चोरी की बाइकों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण विपिन पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, शेरू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भटपुरा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को चोरी की तीन अदद मोटर साइकिलों, एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक अदद छूरी नाजायज तथा एक अदद मोबाईल बरामद किया है।
उनका एक साथी अर्जुन उर्फ पाण्डु पुत्र बलवीर निवासी हलवाना रोड हिन्द विहार कालोनी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर मौके से भाग गया। बरामदगी व फर्जी नम्बर प्लेट आदि के आधार पर मु0अ0सं0-190/23 मे धारा 411/465/468 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय